शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक हीटर के डिब्बे का किराया वसूलने को लेकर सियासत जोरों पर है। करीब एक सप्ताह से डिब्बे पर चस्पा HRTC बस के टिकट की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इसी बीच, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रकरण में बस कंडक्टर को क्लीन चिट दी गई है।
निगम के मुताबिक ठंगी- धर्मशाला-बस सेवा के परिचालक द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की है इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है। इस मामले में निगम ने यह स्पष्ट किया है कि परिचालक ने नियमों का पालन करते हुए ही किराया वसूला है।
रिकांगपिओ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक 4 दिसंबर 2024 को धर्मशाला-ठंगी बस सेवा में परिचालक रोहन कौंडल ड्यूटी पर कार्यरत थे। बस में यात्रा कर रहे दो छात्रों के पास 5 बैग, एक हीटर और एक टेबल था। हिमाचल पथ परिवहन निगम की सामान नीति (Luggage Policy) के अनुसार, प्रत्येक यात्री अपने साथ 30 किलोग्राम सामान या दो बैग निशुल्क ले जा सकता है।
चूंकि छात्रों के पास अधिकृत फ्री सामान के अलावा लगभग 30 किलो अतिरिक्त सामान था, इसलिए परिचालक ने नियमों के तहत उचित सामान टिकट जारी किया। बता दे कि विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा हुआ है। एचआरटीसी के रिकांगपिओ क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया कि परिचालक ने नियमों के अनुसार ही कार्य किया है। निगम की नीति में हर यात्री के लिए सामान की स्पष्ट सीमा निर्धारित है। अतिरिक्त सामान पर शुल्क लिया जाना नियमों के अंतर्गत है।