सरकाघाट, 09 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड द्वारा घर -घर जाकर बिजली उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल सरकाघाट राज सिंह पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमण्डल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर खाता संख्या (कंज्यूमर आईडी) को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया 31 अक्तूबर, 2024 तक पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक किए गया मोबाईल नंबर मौके पर उपलब्ध हों ताकि समय पर इस काम को किया जा सके ।
सहायक अभियंता ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी करने में सहयोग नही करता या ई-केवाईसी नही करवाना चाहता है तो वह उपभोक्ता भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधा से वंचित रह सकता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवाने हेतू सहयोग की अपील की है।