रक्कड़,06 नवंबर(पूजा ):आज महाविद्यालय रक्कड़, काँगड़ा ( हि. प्र.) में कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सुषमा कुमारी के द्वारा प्रचार्य पंकज सूद की अध्यक्षता में किया गया l इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और उनकी तैयारी को मजबूत बनाना था।
मॉक इंटरव्यू में विशेषज्ञों ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सवालों का सामना कराया, जिससे उन्हें वास्तविक इंटरव्यू का अनुभव प्राप्त हुआ। छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। कार्यक्रम के अंत में विशेषज्ञों ने छात्रों को उनके प्रदर्शन पर फीडबैक दिया, जिससे उन्हें भविष्य में सुधार करने में मदद मिलेगी।
प्रचार्य पंकज सूद ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे रोजगार की दिशा में बेहतर ढंग से आगे बढ़ सकते हैं। इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य विकास चंदर जी, डॉ जसपाल राणा, सहायक आचार्य मीना कुमारी, सहायक आचार्य रविंदर कुमार, सहायक आचार्य शैलजा, सहायक आचार्य श्वेता कोहली मौजूद रहे लिए