बड़ा हादसा होने से टला
रक्कड़, 28 सितम्बर (पूजा ): राष्ट्रीय राजमार्ग- 03 कलोहा चौक पर शुक्रवार सुबह के समय ट्रक और वैन में टक्कर हो गई। जानकारी वक मुताबिक अम्ब(ऊना) से नादौन की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही वैन कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पहले आगे खड़े टैंपो से टकराई फिर साथ खड़ी बाइक तथा स्थानीय दुकान में रखे सामान बिखरते हुए करीब तीन बार पलटे खाने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई।
वाहन चालक सुरक्षित बाहर निकल आया उसे मामूली चोटें आईं हैं। वहीं कलोहा चौक में बस के इंतजार में खड़ी सवारियों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई। उधर ट्रक ड्राइवर ट्रक को कुछ दूरी पर खड़ा करके रक्कड़ पुलिस थाना में पहुंचकर उक्त घटना की आपबीती बताई।
स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि लगभग सुबह के समय जब वैन कार अंब की तरफ से आ रही थी तभी पीछे से ट्रक काफ़ी तेज़ रफ़्तार से आ रहा था और वैन को टक्कर मार दी गनीमत रही कि उस समय लोग मौजूद नहीं थे क्योंकि सुबह के समय काफी राहगीर, स्कूली बच्चे अपने गंतव्य की ओर जातें है ।
अगर उस समय अगर लोग वहां खड़े होते तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी। इस विषय पर पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी किशोर चन्द ने बताया कि गाड़ी चालकों के आपसी समझौता हो गया है पुलिस ने कोई भी किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।