रक्कड़, 2 फरवरी (पूजा ): पुलिस थाना रक्कड़ के तहत दुकान में चोरी के वीते महीने एक मामला सामने आया था। जिसमे मौके पर एक युवक को पूछताछ के लिए पकड़ा था उसे कोर्ट में दो-तीन दिन का रिमांड पर भेजा था गिरफ्तार युवक ने बताया कि मेरे साथ दो युवक रजत कुमार पुत्र यशपाल, अश्विनी कुमार पुत्र सुरेन्द्र दत्त दोनो युवक ग्राम पंचायत मुंही के रहने बाले है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मूंही निवासी बलवीर सिंह पुत्र धनी राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रिहाइशी मकान के साथ दुकान चलाता है सुबह उठकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था अंदर देखा तो बताया कि करीब 27 हजार रुपये गायब थे। जिसकी जानकारी पंचायत प्रधान और पुलिस थाना रक्कड़ को दी गई। बता दें कि कुछ माह पहले भी यहां चोरी की घटना का मामला सामने आया था।
इस पर पुलिस थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद ने बताया कि वीते महीने चोरी के दौरान एक युवक को पकड़ा था सख़्ती से पूछताछ से उसी समय पैसे बसूल कर लिए थे और कवुल किया है कि ओर गहनता से छानवीन करने पर यह दोनों युवक भी इस चोरी में शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया है सोमवार को देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा।