क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला ऊना के एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत


रक्कड़, 2 फरवरी (पूजा ): प्रदेश के प्रथम धरोहर गांव परगपुर के नक्की मैदान में आज रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर जिला उन्ना के एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की भी उनके साथ डेरा के डीएसपी अनिल कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

नक्की के मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शर्मा सनी की अगुवाई में मुख्य अतिथि संजीव भाटिया और अनिल ठाकुर को सम्मानित किया गया । वही संजीव भाटिया ने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के लिए ₹2100 रिफ्रेशमेंट के लिए दिए वही 5100 उन्हें उन्होंने आयोजन को दिया वहीं डीएसपी अनिल ठाकुर ने 5100 क्रिकेट क्लब के आयोजकों को अपनी ओर से दिया और युवाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की मुख्य अतिथि संजीव भाटिया ने युवाओं को अपने भाषण के दौरान आगामी आर्य हिमाचल पुलिस की भर्ती भारती के लिए जरूरी टिप्स युवाओं को दिए और उनके भविष्य की कामना की।


इस दौरान ग्राम सुधार सभा प्रधान राजेंद्र सिंह, युवा नेता रोहित चौहान , सुरेंद्र राणा डॉक्टर ,अमित वालिया ,मुकेश सोनी, करण पंडित , आशीष शर्मा ,अभिषेक पटेल ,अरविंद कुमार ,ग्राम पंचायत मुंहीं प्रधान सुभाष शर्मा,  वरुण पटियाल ,पंजाब केसरी से अरुण शर्मा ,आजाद टैक्स यूनियन के प्रधान सतपाल सिंह, विजय सेठी ,भानु ,साहिल, शुभम ,सोनी विशेष तौर पर उपस्थित रहे 15 दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल पहुंचने वाली टीमों में जीतने वाली कुछ तराजर और रनर अपन को ₹12000 की राशि से नवाजा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *