रक्कड़, 2 फरवरी (पूजा ): धवाला स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया , इस अवसर पर माता सरस्वती का पूजन किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबन्धक कमल किशोर शास्त्री ने बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया गया । वंसत के मौसम को बर्ष का सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। वसंत के मौसम में न तो अधिक सर्दी रहती है और न अधिक गर्मी।
इस मौसम को जीवन में वृद्धि करने वाला माना गया है इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यकम में छात्रा स्नेहा,सुनिधि, आरजू, वंशिका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र प्रसाद जी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा अगामी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रवक्ता श्री गगन सिंह, संदीप शर्मा, अनुराधा कमल किशोर आदि मौजूद रहें।