नन्हे मुन्हे छात्रों की सुंदर सुंदर प्रस्तूतियां
रक्कड़, 10 दिसम्बर (पूजा ): राजकीय उच्च विद्यालय चामुखा में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया गया । कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तूतियां पेश की गई । कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के पूर्व के उपाध्यक्ष सुरिंदर मनकोटिया मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित किए गए तदोपरान्त छात्रों द्वारा स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू डोगरा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्रों द्वारा नशे के विरुद्ध स्किट ,पंजाबी भांगड़ा,स्कूल की छात्रा शामिलि द्वारा राधा रानी,खुशी द्वारा कविता खुश रहो तुम,रानी लक्ष्मी बाई पर नव्या द्वारा कविता व अन्य कार्यक्रम प्रस्तूत किये गया ।
वहीं कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने वाले छात्रों सहित परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान चामुखा के उप प्रधान वीरेंद्र ठाकुर कुकू,कांग्रेस सेवा दल से मुल्तान सिंह,अश्वनी पण्डित,अमर चन्द संतोषी,कुलदीप कुमार,रविन्द्र कुमार,कृष्ण ठाकुड़,विजय कटवाल,हरनाम सिंह,सूबेदार रवि दत्त,विपन शर्मा,विशन दास,विजय सिंह,रवि डाडा सिबा,पूर्व वार्ड पंच आशा रानी गरली गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य मलकीत सिंह,रक्कड़ स्कूल के प्रिंसिपल अनिल डोगरा,नाहलियाँ स्कूल से प्रदीप डोगरा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।