कुड़ना के सिद्ध बाबा भरथरी मन्दिर के परिसर में विशाल दंगल मेले का आयोजन


एएसपी  संजीव भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दंगल मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम,


पठानकोट के कालू पड्डवाँ ने जीता सिद्ध बाबा भरथरी का दंगल

रक्कड़,10 नवंबर 2024(पूजा ): तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत कुड़ना(सलेटी) के तहत गलुआ सिद्ध बाबा भरथरी मन्दिर के परिसर में रविवार को विशाल दंगल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ऊना जिला के एएसपी संजीव भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान रक्कड़ थाना प्रभारी किशोर चंद विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

मेला कमेटी के संयोजक संजीव ठाकुर सहित अन्य लोगों द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। इस दंगल मेले के आयोजन  में संजीव कुमार उर्फ बबलू और विपन कुमार पुत्र बालक राम सहित अजय, कालू  तथा अन्य गणमान्य लोगों का भी विशेष योगदान रहा। दंगल मेले में बड़ी माली इक्यावन हजार और दूसरी छोटी माली इकक्तिस हजार और तीसरी सबसे छोटी माली इक्कीस हजार निर्धारित की गई थी।

फ़ाइनल कुश्ती कालू पढवाँ पठानकोट और जग्गा इंदौरा(कांगड़ा) के बीच हुई। जिसमें पठानकोट के कालू पढवां ने जीत हासिल की। सेमी फाइनल मुकाबला सलीम पठानकोट और महक जालंधर  के बीच हुआ। इसमें सलीम पहलवान  विजय  रहा। वहीं  क्वार्टर फाइनल मुकाबला जॉनी(डैम) और काका(पठानकोट) के मध्य हुआ। जिसमें काका पहलवान ने जीत हासिल कर ईनामी राशि प्राप्त की।

जानकारी देते हुई मेला कमेटी संयोजक संजीव ठाकुर ने बताया कि पंजाब और हिमाचल के नामी  पहलवानों ने इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।  आखाड़े में पहलवानों द्वारा विभिन्न दांव पेच की बदौलत दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। इस अवसर पर कबड्डी प्लेयर राजीव पंडित गुरदासपुर, ओंकार सिंह, निक्कू शर्मा, रघुवीर सिंह, कालू, लाल सिंह, सोनू, विनोद, विक्की ठाकुर, लक्की ठाकुर, वीर सिंह, राजन के आहित कुश्ती के शौकीन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *