रक्कड़, 10नवंबर (आनंद): गांव रजियाना में चल रही श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन आचार्य प्रद्युमन दास जी महाराज जी ने कार्तिक मास के महीने में आने वाली एकादशी का महत्व समझाया तथा देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का. साथ भजन सुना कर कथा का श्रवण करने आये भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया! कथा वाचक प्रद्युमन दास जी महाराज जी ने कहा कि एकादशी का व्रत 8 साल से लेकर 80 साल तक कर सकते हैं उन्होंने कहा कि भागवत की कथा में भी एकादशी व्रत का तीन बार वर्णन आया है ।
इस अवसर कथा आयोजक पूर्व ग्राम पंचायत मूहीं के प्रधान विजय कुमार, सुभाष, ज्वाहर लाल, राजकुमार, पवन, महिंन्द्र नाथ, अजय कुमार, कुलदीप, अशोक कुमार, तेज लाल, अरुण, सुमित, देवराज तथा वर्तमान पंचायत प्रधान सुभाष शर्मा, वार्ड सदस्य सुभाषनी देवी तथा अनु, सीमा देवी, अम्बिका, नंदिता, आरती शर्मा, वीना देवी कांता देवी, सुमन तथा अनव मोदगिल, अंशु, वंशु और अरवू आदि उपस्थित रहे ।