रक्कड़, 8 मार्च (पूजा ): केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में मंगलवार को प्लेसमेंट सेल और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में परिसर के छात्र छात्राओं के लिए इंटर्नशीप से सम्बंधित ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ परिसर के सह- निदेशक प्रो. एस जी मंजूनाथ ने किया।

इसमें प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ ओमप्रकाश साहनी ने छात्रों को इंटर्नशीप के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। इसी सत्र में एन एस एस संयोजक डॉ पंकज कुमार ने भी इंटर्नशीप करने के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के आचार्यों व शास्त्री प्रथम से लेकर आचार्य प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन लाइब्रेरी अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने किया।
