5 जून रक्कड़ :
ग्राम पंचायत मूहीं के अंतर्गत गांव रजियाणा में आवारा बैल ने पशुशाला में घुसकर गाय पर हमला कर दिया जिसमें गाय ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार बाद दोपहर मोहिन्द्र नाथ की पशुशाला में आवारा बैल घुस गया जिसनें गाय पर हमला कर दिया गाय के चिल्लाने पर लोगों ने उसे बैले के चंगुल से छुड़ाया। बैल के हमले में घायल गाय ने दम तोड़ दिया।
आवारा बैल के आतंक से लोगों का बाहर निकलना मुशिल हो गया है आवारा बैल राहगिरों को भी नुक्सान पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों मोहिन्द्र नाथ, तेज लाल, राजकुमार, अरुण कुमार, काकू पंडित ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा बैल को गौ सदन भेजने का प्रबंध किया जाए।
वहीं स्थानीय प्रधान सुभाष चंद का कहना है कि पंचायत को जानकारी प्राप्त हुई थी उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है पंचायत द्वारा आने वाली बैठक में एक मांग पत्र मुख्यमंत्री तथा पशुपालन विभाग को लिखा जाएगा जिसमें की बेसहारा पशुओं को नज़दीकी गौशाला में ले जाने वारे तथा जनता को सुरक्षा सम्बन्धित होगा ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.