रक्कड़, 10 अप्रैल (पूजा ): जसवां प्रागपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गांव अप्पर प्रागपुर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ । ये यात्रा शिव पार्वती मंदिर अप्पर प्रागपुर, मुंही, सुहीं, चंबापतन से होते हुए पंचतीर्थि पहुंची। वहां पूजा अर्चना के बाद कलशों में जल भरा और श्री कालीनाथ कालेश्वर महादेव के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पहले दिन की कथा में धरोहर गांव प्रागपुर के पंडित सुमित शास्त्री ने महात्म्य की कथा सुनाते हुए कहा कि यह भागवत परम पावन है, समस्त पुराणों का तिलक है व इसका श्रवण सबसे श्रेष्ठ है,जिसे भगवान श्री कृष्ण की भक्ति चाहिए उसे भागवत महापुराण अवश्य श्रवण करना चाहिए। इसके बाद शास्त्री ने मोक्षदा एकादशी व गीता जयंती का महात्म्य सुनाते हुए कहा कि इसी दिन कुरुक्षेत्र की भूमि पर भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को परम पावन श्रीमदभगवत गीता का उपदेश दिया ।कलश यात्रा में मुख्य आयोजक पूर्ण सिंह टाडरा, राजेश, बलजीत सिंह, किशोरी लाल, सुनीता देवी, सुमन,अंजली, कंचन ने भाग लिया । शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन कथा का समय 10 बजे से 1.00 बजे तक होगा।
