रक्कड़, 9 नवंबर (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में 9 नवम्बर, 2024 को विशेष कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस इकाई द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य पकंज सूद ने की।इस कार्यक्रम में साइबर क्राइम तथा डिजिटल जेल के विषय में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
इस विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य पकंज सूद ने विस्तृत रूप जानकारी दी उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी कितनी चतुराई से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पढ़े लिखे लोग भी इन अपराधियों का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराधी वर्तमान समय में कितनी कुशलतापूर्वक तरीके से उनकी करोड़ो की सम्पति हड़प लेते हैं।इस कार्यक्रम में 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया।यह कार्य क्रम एनएसएस इकाई अधिकारी प्रोफेसर मीना कुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षक वर्ग तथा गैर शिक्षक वर्ग ने भी भाग लिया।