रक्कड़, 31 दिसंबर ( प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का प्रारंभ गोद लिए गए गांव “खरोटी” में किया गया । इस वर्ष सात दिवसीय एनएसएस शिविर की थीम “यूथ फॉर माय भारत और यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी” है इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री विकास चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई । उसके पश्चात दीप प्रज्वलन तथा मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन किया गया ।
एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर मीना कुमारी ने सात दिवसीय शिविर की कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया व बताया कि स्वयंसेवियों को चार समूह में बांटा गया है ।इस शिविर में लगभग 30 विद्यार्थियों भाग ले रहे हैं । मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एन एस एस के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर शिक्षक वर्ग में से डॉ. सुषमा , डॉ. जसपाल राणा, प्रो.रविंद्र , प्रो. शैलजा ,
प्रो. श्वेता कोहली तथा लाइब्रेरी सहायक सोनिया मौजूद रहे।