रक्कड़ 24, सितम्बर (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस 24 सितंबर 2024 पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पकंज सूद ने की।इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले प्रोग्राम आफिसर तथा एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी विद्यार्थियों को प्राचार्य पकंज सूद ने बधाई दी।इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने *स्वच्छता ही सेवा है,सेवा से सीखें*विषय पर अपने विचार प्रकट किए।
इस के अतिरिक्त स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने नारा लेखन, चित्र कला,तथा स्वच्छता अभियान पर कविता वाचन भी किया स्वयंसेवियों ने रैली भी निकाली जिस का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है।इस कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य मीना कुमारी ,प्रोफेसर विकास चन्द्र, डाॅ. सुषमा ,डाॅ. जसपाल राणा,प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, प्रोफेसर शैलजा ,प्रोफेसर श्वेता तथा गैर शिक्षक वर्ग से कुमारी सोनिया मौजूद रहीं।