रक्कड़, 2 दिसंबर (प्रदीप ): राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में विश्व एड्स दिवस पर रेड रिब्बन क्लब तथा एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्त्वावधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य श्री विकास चंदर जी ने की। विकास चंदर जी ने सभी विद्यार्थियों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षण तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी साँझा की l
उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने की महत्वपूर्णता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे समाज में इस मुद्दे के प्रति जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिब्बन क्लब प्रभारी अधिकारी सहायक आचार्य शैलजा तथा एनएसएस इकाई प्रभारी सहायक आचार्य मीना कुमारी के द्वारा किया गया l
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, मानव श्रृंखला, रेड रिबन पिन अप और रील्स मेकिंग शामिल थे।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया और एड्स जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को खूबसूरत चित्रों के माध्यम से दर्शाया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी लेखन कला का उपयोग करके एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संदेश दिए। मानव श्रृंखला के माध्यम से विद्यार्थियों ने एड्स के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया। रेड रिबन पिन अप कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रेड रिबन को पहनकर एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
रील्स मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास किया। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपने विचारों और संदेशों को नए और रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत करने का मौका दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का शिक्षक व गैर – शिक्षक वर्ग मौजूद रहे लिए