रक्कड़, 6 सितम्बर (प्रदीप ):राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया।इस पार्टी का आयोजन कला संकाय तृतीय वर्ष तथा वाणिज्य संकाय तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया।
इस पार्टी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया गया ।इस के पश्चात वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए तरह-तरह प्रतियोगिताएं आयोजित की जिस के आधार पर मिस फ्रैशर जिया कला संकाय प्रथम वर्ष से तथा मिस्टर फ्रैशर सूजल वाणिज्य संकाय प्रथम वर्ष से चयन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका शिक्षक वर्ग ने निभाई तथा मिस फ्रैशर एवं मिस्टर फ्रैशर चयन किए गए दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।