पांवटा साहिब
पांवटा साहिब क्षेत्र के कमरऊ में बड़वास के समीप शनिवार रात कालीढांग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी (HP 85 0197) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौ*त हो गई।
गाड़ी शनिवार रात को खाई में गिर गई थी लेकिन मार्ग पर आवाजाही न होने के कारण किसी को भी घटना का पता नहीं चला। रविवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने खाई में गाड़ी के मलबे को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। खाई की गहराई के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे में मृ*तकों की पहचान 25 वर्षीय गुड्डू नेगी, पुत्र अतर सिंह, निवासी गांव एराणा, डाकघर बालीकोटी, तहसील शिलाई और मुकेश (22) पुत्र केदार सिंह निवासी गांव बुटियाना डाकघर ग्वाली तहसील शिलाई के रूप में हुई है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की गहन जांच की जा रही है। घटना में पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।