मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज की अध्यक्षता में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में ज्वालामुखी चुनाव क्षेत्र के विधायक संजय रतन मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रतन ने 22 पंचायतों को टीबी मुक्त के सर्टिफिकेट और अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें हर पंचायत को एक सर्टिफिकेट और महात्मा गाँधी का कांस्य स्टेच्यू दिया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी ने बताया कि वर्ष 2023 में स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी की 81 पंचायतों का पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया और हर पंचायत से 1000 जनसंख्या पर 30 व्यक्तियों के टीबी लक्षण चिन्हों के बलगम के सैम्पल लेकर लैब में जांच करवाने के बाद 22 पंचायत में जीरो या एक टीबी का मरीज आने पर इन पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
विधायक संजय रतन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त धोषित करना है और यह तभी सम्भव है यदि सभी लोग इसमें सहयोग करें और टीबी के लक्षण चिन्ह के लोगों को अस्पताल में जाकर अपने टेस्ट करवाकर ईलाज करवाना चाहिए।
संजय रतन ने बताया कि इन पंचायतों को एक साल की अवधि के लिए टीबी मुक्त सर्टिफिकेट और अवार्ड मिलने से यह अभियान टीबी मुक्त हिमाचल व भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है विधायक संजय रतन ने ग्राम पंचायत बलसु,बनखण्डी,बाड़ी खास,बोंगटा,घरना,घेर मानगढ़,घुरकाल,हिरण,झकलेड,कलर,कमलोटा,मझींण, नौशहरा,सुराणी,ठाकुर द्वारा,ठठलेहड़,टिहरी,भटेडवासा,गुम्मर, हरोली,लगड़ू, सिहोटी खुर्द पंचायत के लोगों को टीबी मुक्त का सर्टिफिकेट और अवार्ड मिलने पर बधाई दी।
इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज ,ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, तहसीलदार, पुलिस विभाग से डीएसपी,जिला टीबी एचआईबी कॉर्डिनेटर विशाल शर्मा ,जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर संजीव,एसटीएस मनदीप कुमार और 22 पंचायत के प्रधान व पंचायत प्रतिनिधी उपस्थित रहे।