मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के तहत पड़ती गांव पंचायत थिल में स्थित डाकघर थिल में कार्यरत एक 54 वर्षीय बुजुर्ग की पहाड़ी से नीचे गिरकर मौ*त होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 54 वर्षीय बुजुर्ग जो डाकघर थिल में डाकपाल के रूप में कार्यरत था वो डाक को बांटने के लिए करीब 1 बजे थिल से भलाड कलां को जा रहा था तो भलाड कलां खुर्द के पास बाईक स्किड हो गई जिससे वो पहाड़ी से 120 से 130 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौ*त हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान शमशेर सिंह सुपुत्र भूरी सिंह गांव सौड खुर्द डाकघर लगडू तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। साथ ही कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही थाना खुंडियां की टीम मौके पर पहुंची तथा श*व को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई जारी रखी है।