मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के गांव रकेहड के रहने वाले निखिल राणा ने बी टैक की परीक्षा उत्तीर्ण कर गोल्ड मैडल हासिल किया जो कि पूरे चंगर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। निखिल राणा सुपुत्र सुबेदार ईश्वर सिंह को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कैपजेमिनी इंजीनियरिंग इंडिया के उपाध्यक्ष और इंजीनियरिंग प्रमुख डाक्टर सुदत्ताकर ने निखिल राणा को सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने पर डिप्लोमा व गोल्ड मैडल दिया।
वहीं इस गौरवान्वित पल पर निखिल राणा के पिता सुबेदार ईश्वर सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए व पूरे चंगर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। निखिल राणा ने माता-पिता के साथ-साथ अपने अध्यापकों का नाम भी रोशन किया है। वहीं निखिल राणा ने आज की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि अगर मन में कुछ करने की लग्न हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। कड़ी मेहनत से ही बुलंदियों को छुआ जा सकता है।