विधायक संजय रत्न ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह खुंडियां में जरूरतमंद लोगों को बांटें 56 लाख के चैक


लोगों को नए घर बनाने में होगी मदद, विधायक संजय रत्न का लोगों ने किया धन्यवाद



मिलाप कौशल/खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत वीरवार को ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने जरूरतमंद लोगों को 56 लाख रुपए के चैक वितरित किए जिसमें तहसील खुंडियां के 62 व उपतहसील लगडू के 56 जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की व लोगों की समस्यायों को भी सुना जिसमें अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटा दिया गया जबकि कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को सौंप कर जल्द ही उनका निपटारा करने के आदेश दिए।


वहीं विधायक संजय रत्न ने लोगों को अपने संबोधन में कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान समय पर करना ही मेरी प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा में जो लोगों के मकान, गऊशालाएं जमीन में धंस गई थी उसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सहायता राशि एक लाख पचहत्तर हजार रुपए से बढ़ाकर सात लाख पचास हजार रुपए की थी ताकि लोगों को नए घर बनाने में मदद मिल सके।

विधायक संजय रत्न ने अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश की जनता, सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, विधायकों व अन्य सभी लोगों का धन्यवाद किया कि जिन्होंने पिछले साल आई प्राकृतिक आपदा में दिल खोलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। हिमाचल के सभी लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 45 हजार करोड़ रुपए का दान किया था।


विधायक संजय रत्न ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई इस प्राकृतिक आपदा से कई जिलों में काफी नुकसान हुआ था उसमें हमारी विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी भी अछूती नहीं रही थी जिसमें चंगर क्षेत्र के पांच से छह गांवों में भारी नुक्सान हुआ था। गांव लगडू,अंबाडा,पुखरू,मझीण,धतेहड व अन्य पंचायतों में भी नुकसान हुआ था। जिसके लिए वीरवार को चंगर क्षेत्र के लोगों को सहायता के रूप में चैक वितरित किए गए।


इस मौके पर विधायक संजय रत्न के साथ विकास खंड अधिकारी सुरानी अंशु चंदेल, उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी डाक्टर संजीव शर्मा,उपमंडलिय पुलिस अधिकारी राम प्रसाद जसवाल, थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार, तहसीलदार खुंडियां हुसन चंद, ज्वालामुखी नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों के साथ 230 लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *