भाजपा और कोंग्रेस दोनों को हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग से कुछ लेना देना नहीं – विकास धीमान



मिलाप कौशल/खुंडियां







हिमाचल प्रदेश जिसे पर्यटन के लिए जाना जाता है अगर ऐसे प्रदेश से सरकारें सौतेला बर्ताव करेंगी तो तरक्की और खुशहाली नहीं आ सकती । प्रदेश प्रवक्ता और आम आदमी पार्टी के पर्यटन के प्रदेश अध्यक्ष विकास धीमान ने भाजपा और कांग्रेस पर पर्यटन की बेहाली और पर्यटन उद्योग से हो रहे सौतेले बर्ताव को लेकर जिम्मेदार ठहराया है। 

हाल ही में केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म ने 3295  करोड़ के  23  राज्यों के  40  प्रोजेक्ट्स पारित किये।  विकास धीमान ने बताया की आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा की केंद्र की सरकार ने हिमाचल प्रदेश की अनदेखी की है। विकास धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस और भाजपा की राजनितिक रंजिश का नुक्सान झेल रहा    है ।

भाजपा के 4  सांसदों के होते हुए भी प्रदेश को पर्यटन के लिए स्पेसेल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत कुछ न मिलना प्रदेश के लिए सही संकेत नहीं है और यह शर्मनाक है।  प्रदेश कि जनता सिर्फ आप नेताओं को वोट देने के लिए ही नहीं है। विकास धीमान ने बताया कि इस स्कीम से मिलने वाली राशि 50  साल के लिए ब्याज मुक्त थी और इस पैसे को प्रदेश के उन हिसों में लगाया जाना था जहाँ पर्यटन की बहुत  सम्भावनायें हैं और जो अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुए है।

आज वित्तीय संकट से झुंझ रहे हिमाचल प्रदेश को इस तरह की योजनाओं का मिलना बहुत आवश्यक है।  यह योजनाएं व्यापार और रोजगार को प्रोत्साहन देती हैं । विकास धीमान ने कहा कि वो चाहते हैं की प्रदेश की कांग्रेस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार मिल कर काम करें ताकि प्रदेश के हितों की अनदेखी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *