मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय महाविद्यालय मझीण में पदोन्नति प्राप्त बलजीत जमवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी जिला चंबा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज एवं महाविद्यालय परिवार ने बलजीत जमवाल को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
उन्होंने यह भी बताया किस प्रकार नवंबर 2020 से बलजीत जमवाल ने महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के उत्थान में अपना योगदान दिया है। जमवाल ने राजकीय महाविद्यालय पालमपुर, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय धनेटा में अपनी सेवाएं देने के पश्चात नवंबर 2020 में राजकीय महाविद्यालय मझीण में डिपार्मेंट आफ इकोनॉमिक्स में ज्वाइन किया और 28 दिसंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय मझीण से प्राचार्य के रूप पदोन्नत होकर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी, जिला चंबा में जॉइनिंग दी।
वह सदैव महाविद्यालय विद्यार्थियों का हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उत्साहवर्धन करते रहे और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। उनके अभिनंदन समारोह में डॉक्टर सारिका, डॉक्टर सरवन ,प्रोफेसर आरती गुप्ता, प्रोफेसर मुक्तामणि ,प्रोफेसर मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी के साथ समस्त गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।