मिलाप कौशल/ खुंडियां
शिव अकैडमी भडोली में मेगा रन का आयोजन किया जिसमें 250 बच्चों और युवाओं ने दौड़ लगाई नवजोत और उनके भाई नवदीप सिंह हर साल इस तरह का फिट इंडिया का उद्देश्य लेकर मेगा रन का आयोजन करते हैं। इसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी यशवंत सिंह मोंटी ने शिरकत की और शशिकांत गौतम जन मानस की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहे हैं।
यशवंत मोंटी ने अकादमी को इस मेगा रन आर्थिक सहायता दी और उनके साथ पवन जस्सी इस मेगा रन सफल बनाने में सहयोग किया व साथ में भी युवा और बच्चों को नशे से और अपने आप को फिट रखने के लिए प्रेरित किया और साथ में यह आग्रह किया ऐसी प्रतियोगिता में समाज के सभी लोगों को चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे कि बच्चों और युवाओं में एक आत्मविश्वास और प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है और साथ में नवजोत के साथ में संजू पैजनिया समाज सेवा ओर देव सेवा में हमेशा तत्पर रहते है उन्होंने भी सफल बनाने में सहयोग किया ।