मिलाप कौशल/खुंडियां
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत मंगलवार को फूड सेफ्टी विभाग द्वारा डॉक्टर सविता ठाकुर असिस्टेंट कमिशनर फूड सेफ्टी, डॉ अभिषेक ठाकुर फूड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने गांव कोका तहसील खुंडिया में स्थित मिठाई की फैक्ट्री में निरीक्षण किया तथा ज्वालाजी में भी छोटी बड़ी मिठाईयों की दुकानों का निरीक्षण किया।
जिसमें कुल 24 तरह की मिठाईयां के सैंपल भरे गए है जिन मे से 12 सैंपल गांव कोका तहसील खुन्डिया में स्थित मिठाई की फैक्ट्री के भरे गए हैl 12 सैंपल ज्वालाजी बाज़ार की मिठाई की दुकानों के भरे गए है फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त सविता ठाकुर ने सभी मिठाई दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे मिलावट से बचें। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार मिलावटी मिठाई या हानिकारक रंगों का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।