मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत कैप्टन रमेश राणा को तहसील खुंडियां पूर्व सैनिक वीर नारी संघ के अध्यक्ष चुना गया। 29 जुलाई 2024 सोमवार को पूर्व सैनिक संघ एवम वीर नारी संघ का चुनाव हुआ जिस में सर्व सहमति से कैप्टन रमेश राणा को अध्यक्ष चुना गया।
इस चुनाव में 100 से अधिक पूर्व सैनिकों एवम वीर नारियों ने हिस्सा लिया। इस चुनाव के लिए तीन व्यक्तियों ने नामांकन किया था लेकिन चुनाव के वक़्त अन्य लोगों ने अपना नाम वापिस ले लिया और कैप्टन रमेश राणा को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया साथ ही सुबेदार राय सिंह पुखरू पंचायत और सूबेदार हरभजन सिंह देहरु पंचायत को उपाध्यक्ष एवम कैप्टन सुभाष चंद राणा बारी कलां पंचायत को महा सचिव,और कैप्टन दिलबाग सिंह अलुहा पंचायत को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
साथ ही नायक ए डी शर्मा खुंडियां को मीडिया प्रभारी चुना गया। इस नए संघ के गठन के साथ ही संस्था के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन देश राज राणा ने अपना कार्यभार कैप्टन रमेश राणा को सौंपा।यह संस्था 1984 से पूर्व सैनिकों एवम सैनिक विधवाओं एवम वीर नारियों की सेवा करती आ रही है।
यह चुनाव कर्नल एम एस राणा की अध्यक्षा में सम्पन्न हुआ।आखिर में जिन पूर्व सैनिकों ने इस संस्था को सुचारू रूप से चलाया था और जो आज इस संसार में नही हैं साथ ही इलाके के वीर सैनिक जो देश के लिए शहीद हुए हैं उन की याद में दो मिनट का मौन रख के उनको श्रद्धांजलि दी गई।