मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत टिप में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की ढांक से गिरकर मौ**त होने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक आदमी मृ*त अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर पाया कि एक व्यक्ति पीठ के बल नाली में पड़ा हुआ है।
जिसकी पहचान महलू राण सुपुत्र स्व संत राम गांव टिप उपरला डाकघर सुराणी तहसील खुंडियां के रूप में हुई है। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर गवाहों के बयान कलमबद्ध किए गए जिसमें मौके पर मौजूद जालंधर सिंह सुपुत्र सीता राम गांव टिप उपरला ने अपने बयान में कहा कि वीरवार शाम करीब 5:30 बजे जब वो पशुओं को चरा कर अपने साथ अन्य महिला जगतम्वी देवी पत्नी धर्म सिंह के साथ घर जा रहे थे तो देखा कि सड़क से करीब 25 से 30 फुट नीचे एक व्यक्ति सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए गिरा हुआ पड़ा है।
अपने बयान में जालंधर सिंह ने बताया कि जब वो नीचे पहुंचे तो पाया कि उक्त व्यक्ति उनके ही गांव का रहने वाला महलू राम है तथा वो नाली में गिरा हुआ था जिसका सिर नाली में निचली तरफ व टांगें ऊपर की तरफ़ थीं। पुलिस ने परिजनों व अन्य रिश्तेदारों के भी बयान कलमबद्ध किए तथा परिवार व अन्य किसी ने भी महलू राम की मौ*त पर शक या संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने श*व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है तथा धारा 194 वी एन एस एस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी रखी है।