मिलाप कौशल/खुंडियां
ज्वालामुखी समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित क्रैक एकेडमी के सीएसआर प्रोजेक्ट “मेरे शहर के 100 रत्न” के तहत स्कॉलरशिप टेस्ट में 7,800 से ज्यादा छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका दिया।
यह स्कॉलरशिप टेस्ट ज्वालामुखी के 29 स्कूलों, हमीरपुर के 11 स्कूलों और कॉलेजों और बिलासपुर के 9 स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम ने न केवल पढ़ाई के प्रति छात्रों के जुनून को बढ़ाया, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने का एक सुनहरा अवसर भी दिया।
क्रैक एकेडमी के सीईओ और संस्थापक नीरज कंसल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप पहल का उद्देश्य टियर 3 और 4 शहरों के छात्रों को बेहतर शिक्षा और कोचिंग प्रदान करना है। कार्यक्रम की तैयारी में सभी स्कूलों और शिक्षकों ने मिलकर काम किया, ताकि परीक्षा के लिए एक निष्पक्ष और स्वतंत्र वातावरण बनाया जा सके। उनकी मदद से स्कॉलरशिप टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हुई और छात्रों ने अपनी क्षमता को साबित करने का मौका पाया।