राजकीय महाविद्यालय मझीन ने एचआईवी एड्स पर किया जागरूक



राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीन के आंगन में किया जागरूक अभियान।




मिलाप कौशल/खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत  उप तहसील मझीन में राजकीय महाविद्यालय मझीन के छात्राओं ने किया एचआईवी एड्स पर लोगो को जागरूक ,इस मौके पर बच्चों ने एक प्रस्तुति दी जिसमें एचआईवी के लक्षण, एचआईवी रोकने के रोकथाम , ओर सबसे बड़ी बात एचआईवी पॉजिटिव लोगों से हमेशा प्यार और नरमी के साथ आचरण करने की सलाह दी।


एचआईवी एड्स एचआईवी मरीज के साथ खाना खाने, हाथ मिलाने ,गले मिलने से नहीं फैलता जो भी भ्रम समाज में फैले है उन सब पर रोशनी डाली और लोगों को संदेश दिया कि हम सब लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने  समाज में लोगों के प्रति समर्पित भाव रखें इसके लिए केंद्रीय और राज्य सरकारें भी इस अभियान को तेज कर रही है ।

आइए हम कसम लेते है की हम अपने समाज के प्रति समर्पित और जागरूक रहेंगे । इस मौके पर उनके साथ राजकीय महाविद्यालय मझीन के प्रोफेसर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक मौके पर मौजूद    रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *