मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत लोक निर्माण विभाग के उपमंडल खुंडियां के तहत विभिन्न पंचायतों में पी एम जी एस वाई के तहत कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दो सड़कें गांव पंचायत अलूहा में भी निर्माणाधीन हैं।एक सडक टिप से जसेढ तक तथा दूसरी सड़क अलूहा से अपर भौरन तक बनाई जाएगी।
गांव पंचायत अलूहा के उपप्रधान दिलीप सिंह व ग्रामीणों ने ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न का धन्यवाद किया। वहीं उपप्रधान दिलीप सिंह ने कहा कि इससे पहले भी विधायक संजय रत्न ने अलूहा पंचायत के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी है।
उपप्रधान दिलीप सिंह ने विधायक संजय रत्न से मांग की है कि अलूहा से जसेढ निहारू तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस चलाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से लोगों को अक्सर टैक्सी करके ही अपने घर जाना पड़ता है जिससे लोगों को उनकी आर्थिकी पर भी असर पड़ता है।