मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की गांव पंचायत छिलगा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की स्कूटी से गिरकर मौ**त होने का मामला सामने आया है। गांव पंचायत छिलगा के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त मृतक व्यक्ति विवाहित था तथा उसके तीन बच्चे हैं जिसमें 2 लडके व एक लड़की है तथा सभी की शादी हो चुकी है।
वहीं थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान देव राज पुत्र ज्ञान चन्द गांव ठम्वा डा व तह खुण्डिया जिला कांगड़ा के रूप में हुई है तथा मृ*तक बिजली विभाग से सेवानिवृत होने के पश्चात ठम्वा में अपनी दुकान करता था।
देव राज अपनी स्कूटी नम्वर HP 83-3108 पर घर से दूकान जाता था तथा शाम को स्कूटी से ही घर वापिस चला जाता था। थाना प्रभारी खुंडियां रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उन्हें दूरभाष के माध्यम से रात करीब 08.50 पर सूचना मिली की देव राज घर से कुछ दूरी पर अपनी स्कूटी नम्बर HP-83-3108 सहित पक्की सड़क पर गिर गया है।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की तथा मौके पर पहुंच कर पाया कि उक्त व्यक्ति के दोनों बेटे विजय कुमार व कश्मीर सिंह अन्य लोगों के सथ देव राज को अचेत अवस्था में इलाज के लिए खुण्डियां अस्पताल ले गए हैं।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ने ईसीजी करने के बाद इनके पिता देव राज को मृ*त घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के दोनों बेटों विजय कुमार व कश्मीर सिंह दोनों ने बताया कि देव राज बरसात के कारण स्कूटी के स्किड होने के कारण व स्कूटी से गिरने के कारण मृ*त्यु हुई है। हम दोनों भाईयों को इस बारे किसी पर भी किसी किस्म का कोई शक नही है। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी रखी है।