मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में शनिवार को देवभूमि हिमाचल के स्वर्ण जयंति वर्ष के अवसर पर पूर्ण राज्यत्व दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। पूर्ण राज्योत्सव दिवस पर सबसे पहले स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष राम कुमार, कमेटी सदस्यों ने सरस्वती वंदना की तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
पूर्ण राज्योत्सव दिवस पर राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टिहरी के छोटे बच्चों बड़ी सुन्दर-सुदर प्रस्तुतियां दीं। वहीं बड़े बच्चों ने प्रर्यावरण पर एक सुंदर लघू नाटक प्रस्तुत किया जिसमें पेड़ों को न काटने का संदेश दिया गया। वहीं बच्चों के द्वारा करो योग रहो निरोग के कुछ आसन भी मंच पर दिखाए व किए गए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और इसी पर हर साल 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाता है।25 जनवरी 1971 का ऐतिहासिक दिन शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर टका बैंच से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने हिमाचल के पूर्ण राज्य होने की घोषणा की थी।
साथ ही कहा कि हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाता है।15 अप्रैल 1948 को 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ था,25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने हिमाचल प्रदेश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि और वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है।
हिमाचल प्रदेश का शाब्दिक अर्थ बर्फिले पहाड़ों का प्रांत भी है।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुनील कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष राम कुमार, राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला टिहरी के केंद्रीय मुख्य शिक्षक पूर्ण चंद, राजकीय उच्च विद्यालय फकलोह के मुख्य अध्यापक राजिन्द्र राणा, राजकीय उच्च विद्यालय दलोह के मुख्य अध्यापक राजीव धीमान,स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य मिलाप कौशल,जय सिंह, सपना देवी, ममता देवी,चैन सिंह, सुभाष चंद व अन्य सदस्य व स्कूल के अध्यापक, बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य ग्रामीण लाला सुभाष चंद, कैप्टन चरण सेठी, जगदीश राम लोगों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।