मझीण स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन



डिबेट प्रतियोगिता में टिहरी स्कूल ने झटका पहला स्थान




मिलाप कौशल/खुंडियां




उपमंडल ज्वालामुखी के तहत मझीण स्कूल में बाल मेला कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बाल मेले के दौरान 14 स्कूलों के 200 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। गुरूवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझीण में बाल मेले का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य  सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। मझीण में आयोजित बाल मेले में 14 स्कूलों के 250 नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य व एसएमसी स्टाफ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया।


बाल मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम पायदान पर रहे विद्यालयों की फेहरिस्त में ड्रामा एंड स्किट में राजकीय उच्च विद्यालय टोरू, ग्रुप सांग व ग्रुप डांस में मझीण, साइंस प्रोजेक्ट में जमनमैहरा, डिबेट प्रतियोगिता में टिहरी स्कूल, कविता में मझीण, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में मझीण, कैरम में मझीण, चैस प्रतियोगिता में दलोह व राइंटि क्रिएशन में मझीण स्कूल ने प्रतिद्वंद्वि टीमों को हराकर पहला स्थान हासिल किया।


इस मौके पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य कुलदीप धीमान, वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर दास धीमान व विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *