मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के पूर्व सैनिकों ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर इलाके में रोजाना पानी सप्लाई की मांग रखी है। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि उनका संगठन हिमाचल सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में पानी के प्रति कनेक्शन हर महीने 100 रुपए लेने के फैसले का स्वागत किया है।
लेकिन खुंडियां के इलाके में पानी की सप्लाई एक दिन छोड़ कर मात्र एक घंटा ही दी जाती है। इस साल गर्मियों में पानी पांच से छः दिनों में एक बार सप्लाई होता रहा है। 100 रुपए प्रति कनेक्शन पानी का बिल लेना बिना रोजाना पानी सप्लाई मिले ठीक नहीं होगा। अतः पूर्व सैनिकों ने मांग की है कि खुंडियां में पानी सप्लाई रोजाना दी जाए या इस इलाके का पानी बिल पानी सप्लाई के हिसाब से दिया जाए।