मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां के तहत गांव धार का अभिषेक कुमार वाणिज्य विषय में पीएचडी करेगा। अभिषेक कुमार ने बताया कि वो एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई के किसी चीज को आड़े नहीं आने दिया। अभिषेक कुमार के अनुसार उनके पिता खेती-बाड़ी करते हैं तथा माता गृहणी हैं।
अभिषेक कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां से ही की है। साथ ही कहा कि यूजीसी नेट की तीन यूनिटें होती हैं जिसमें पहली जे आर एफ, दूसरी असिस्टेंट प्रोफेसर व तीसरी पीएचडी है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी रिजनल सैंटर धर्मशाला से वाणिज्य में पोस्ट ग्रेजुएट किया व उसके साथ ही यूजीसी नेट की परिक्षा उत्तीर्ण की जिस में से पीएचडी के लिए चयन हुआ।
