मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी संख्या में छात्रों की रैली निकाली गयी । यह रैली खुंडियां बाजार से लेकर राजकीय महाविद्यालय खुंडियां तक निकाली गई।इस रैली ने लगभग 3 किलोमीटर तक दूरी तय की इस दौरान छात्रों ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व को समझाया व प्रेरित किया।
रैली में छात्रों ने दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हैल्मेट लगा कर ही ड्राइविंग करने को कहा तथा दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों से अपील की कि कभी भी कोई नशा करके वाहन न चलाएं। छात्रों ने सब चालकों से अपील की है कि हमेशा सरकार व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करें।इस मौके पर संयोजक सुरेंद्र कुमार के साथ अन्य आचार्य भी इस रैली में उपस्थित रहे।
