मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत थिल की सुरिंद्रा कंवर का रविवार को सुबह निधन हो गया।सुरिंद्रा कंवर गांव पंचायत थिल की रहने वाली थीं। शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर अपनी सेवाएं देने के बाद सुरिंद्रा कंवर 77 वर्ष की आयु में यह संसार छोड गई।सुरिंद्रा कंवर के पति मूल राज कंवर भी शिक्षा विभाग में प्रोफेसर के पद सेवानिवृत्त हुए थे जिनका भी कुछ समय पहले स्वर्गवास हो गया था।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरिंद्रा कंवर अपनी मधुर वाणी से लोगों के दिलों में रहती थी वो हर वर्ग के लोगों से मिलजुलकर रहती थी। समाज सेवा में भी आगे रहती थीं। वहीं राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में प्रोफेसर पद पर कार्यरत विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरिंद्रा कंवर मेरी ताई थीं उनका कोई भी बेटा या बेटी नहीं थीं। विरेन्द्र सिंह का कहना है कि मैं और मेरा भाई जो जल शक्ति विभाग में कार्यरत है हम ही इनकी देखभाल करते थे।
