मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत 100 दिन टीवी अभियान के अंतर्गत निश्चय शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज की अगुवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानोट पंचायत में किया गया।इस मौके पर लगभग 137 लोगों ने अपने निश्चय आईडी बनवाई।ऐ आई एक्सरे पोर्टेबल मशीन धर्मशाला से आई हुई बाहन के माध्यम से 137 लोगों का चेस्ट एक्स-रे किया गया। इस दौरान 9 लोगों में टीवी के लक्षण पाए गए।
टीवी के लक्षण पाए जाने वाले लोगों के सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में टीबी को लेकर इनके टेस्ट किए जाएंगे। इस मौके पर डॉ मनीषा मेडिकल ऑफिसर ,स्वास्थ्य सुपरवाइजर मनदीप सिंह ,अश्वनी कुमार ,रजनीश कुमार हेल्थ वर्कर, अँकज चौधरी ब्लॉक फार्मेसी ऑफिसर ,तन्वी धीमान,काजल,रजनी,श्वेता कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर व सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया समस्त अस्पताल के स्टाफ ने सारा दिन अपना योगदान दिया व आए हुए लोगों की सहायता की माननीय खंड चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों का धन्यवाद किया व आगामी समय के लिए पुनः इस प्रकार का आयोजन करने का भरोसा दिलाया।
वहां के समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपना संपूर्ण सहयोग दिया। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ज्वालामुखी ने शिविर में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।