मिलाप कौशल/खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत सोमवार दोपहर बाद चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत थिल के गांव थिल में एक पशुशाला आग की चपेट में आ गई।जबकि इसी पंचायत के गांव लोहारखड़ में नेक चन्द,सपुत्र जैसी राम, वीना देवी पत्नी रमेश चन्द, वृज्ज लाल सपुत्र नन्द लाल,पृथी सिंह सपुत्र वृज लाल, राम सिंह सपुत्र वृज्ज लाल,गांव लोहारकड तः खुण्डिया,उप तः लगडू डाकघर डोला खरियाना, जिला कांगडा,उक्त गांव की पांच पशुशालायें जंगल में लगी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।उक्त पशुशालाओं में लगी आग से लाखों की इमारती लकड़ी जलने की सूचना है, जबकी आग में किसी मबेशी के जलने की सूचना नहीं है। गांव थिल में जली पशुशाला मे एक बकरी के जलने की सूचना है।इसके अतिरिक्त आग लगने का कारण जंगल की आग बताया गया है।