राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस




मिलाप कौशल खुंडियां



उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में शनिवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस राष्ट्रीय युवा दिवस पर एच पी वी एच ए ज्वालामुखी के सौजन्य से एक जागरूकता शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में किया गया।इस दिवस पर स्कूली बच्चों को नशे, एचआईवी, बच्चों के शरीर में हार्मोन का बदलना व विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई कि नशे से हमारा पूरा परिवार व जीवन खत्म हो जाता है। नशे से ही हैपाटाईटिस वी,हैपाटाईटिस सी, एचआईवी,जैसे जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

एचआईवी के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा नशे के लिए प्रयोग की गई डिस्पोजेबल सिरिंज का बार-बार प्रयोग करना रहता है। एच पी वी एच ए ज्वालामुखी से कौन्सलर मीनाक्षी ने बच्चों को एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी के ईलाज के बारे में सवाल पूछे गए कि यह बीमारी कैसे फैलती है इसके फैलने के कितने कारण होते हैं। बच्चों को जागरूक किया कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ खाना खाने,टाबल प्रयोग करने, कपड़े प्रयोग करने से नहीं फैलता है।

एचआईवी एक्ट 2017 में लाया गया जिसमें इन रोगियों के शोषण की रोकथाम की जाए।एचआईवी एच पी वी एच ए ज्वालामुखी से आई आई सी टी सी‌ कौन्सलर ज्वालामुखी मीनाक्षी ,ओ आर डब्ल्यू अंजना व रजत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,उप प्रधानाचार्य विनय कुमार, व्यवसायिक शिक्षक शिवानी शर्मा, प्रवक्ता हिन्दी मंजु, आशा कार्यकर्ता अंजू बाला सहित स्कूल के लगभग 111 बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *