वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न रहे मुख्य अतिथि
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीहड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार की अध्यक्षता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2024 25 धूमधाम से मनाया गया |इस समारोह में विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में पहुंचे लगभग 400 लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया और नशा मुक्ति पर प्रस्तुत नाटक को सराहा ।
प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि से विद्यालय में विद्यालय में चार दीवारी लगवाने और विद्यालय में रिक्त चल रहे विभिन्न पदों को भरने की मांग रखी। जिसे मुख्य अतिथि ने शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की बात कही | इस मौके पर पीहड़ी पंचायत के प्रतिनिधि, एस० एम० सी० प्रधान व सदस्य ,अभिभावक एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।