खुंडियां पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 6 के वासियों ने पीडब्ल्यूडी से निर्माणाधीन सड़क पर पानी छिड़काव की मांग 



मिलाप कौशल/खुंडियां





उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खुंडियां पंचायत के वार्ड नं 5 और 6 के वासियों ने  पंचायत प्रधान प्रताप सिंह के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी मनी शर्मा को पत्र लिख कर अनुरोध किया है  कि सपड़ी पनहार सड़क अपग्रेड का काम शुरू होने से आप पास के घरों में धूल मिट्टी जमा हो गई है अतः ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट के क्लॉज अनुसार पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए जाएं।

इस सड़क का काम जुलाई में शुरू हुआ था लेकिन कांट्रेक्टर ने अभी तक एक बार भी पानी का छिड़काव नहीं किया है जिस से सड़क के नजदीक घरों में धूल मिट्टी जमा हो रही है। दोपहिया वाहनों को सड़क पर गाड़ी चलाना अति मुश्किल हो गया है जिस से  किसी भी समय दुर्घटना भी  हो सकती है।
   वार्ड नं 5 और 6 के सूबेदार बलवंत, सूबेदार विधि चंद, रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा, सीपीओ सुभाष, सूबेदार अमर सिंह, कमलेश कुमारी,  रश्मा देवी, स्वर्णा देवी, सुशीला आदि ने  लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी मनी शर्मा खुंडियां को पत्र लिख कर उपरोक्त सड़क पर तुरंत पानी छिड़काव की मांग की है।


वहीं लोक निर्माण विभाग के उपमंडलिय अधिकारी मनी शर्मा ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को बोल दिया है कि समय-समय पर सड़क पर पानी का छिड़काव करें ताकि लोगों को आ रही समस्या से निजात मिल सके।अगर ठेकेदार इस का अमल नहीं करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *