ब्लाक ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ता संघ का हुआ विस्तार
सपना राणा को सर्वसहमति से बनाया प्रधान
मिलाप कौशल/ खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ता संघ की बैठक राज होटल ज्वालामुखी में आशा कार्यकर्ता संघ खंड ज्वालामुखी की प्रधान सपना राणा की अध्यक्षता में की गई । इस बैठक में प्रधान सपना राणा ने आशा कार्यकर्ता संघ खंड ज्वालामुखी की कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निशा कुमारी को वरिष्ठ उपप्रधान, रमेश कुमारी उपप्रधान, रीना देवी महासचिव, रीना कुमारी कोषाध्यक्ष, रंजना कुमारी मुख्य सलाहकार, सुषमा कुमारी सह सचिव, सीमा देवी लेखाकार, अंजू वाला प्रैस सचिव, बिंदू कैंथ, ललिता कुमारी,सोनिका शर्मा संगठन सचिव , व कंचन देवी,रीता देवी,दीपिका ,उषा देवी कार्यकारणी सदस्या बनाई गईं।
खंड ज्वालामुखी की नवनियुक्त प्रधान सपना राणा ने सभी खंड आशा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि मेरे नेतृत्व में किसी भी आशा कार्यकर्ता को नाजायज तंग नही होने दिया जाएगा और जल्दी ही खंड की आशा कार्यकर्ता संघ के चुनाव की प्रोसिडिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मशाला, उपमंडलाधिकारी ज्वालामुखी व खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी को दी जाएगी।
और खंड की आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। राणा ने बताया कि अधिकारियों के साथ ताल मेल रखते हुए आशा कार्यकर्ताओं की विभागीय स्तर की समस्याओं का समाधान सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जाएगा। ताकि विभाग और सरकार के हर कार्य को सफल बनाया जा सके।
प्रधान सपना राणा ने बताया कि जनवरी माह में खंड ज्वालामुखी की आशा कार्यकर्ताओं का जनरल हाउस रखा जाएगा जिसमें ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन से समय लेकर मुख्यातिथि के रूप में बुलाकर सरकार के स्तर की समस्याओं के बारे में अवगत करवाकर आशा कार्यकर्ताओं की मांगों व समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता संघ खंड ज्वालामुखी की कार्यकारणी उपस्थित रही।