मिलाप कौशल खुंडियां
राजकीय स्नातक महाविद्यालय मझीण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया।संजय रतन विधायक ज्वालामुखी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस समारोह के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया ।
मंच संचालन डॉ सारिका द्वारा किया गया।प्राचार्य डॉक्टर चंदन भारद्वाज ने वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने महाविद्यालय की वशिष्ट उपलब्धियों एवं विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह सीमित संसाधनों के साथ महाविद्यालय ने कोरल सिंगिंग, डीप ब्रीथिंग तथा मैत्री प्रोजेक्ट द्वारा प्रदेश में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
मुख्य अतिथि संजय रतन ने अपने संबोधन में बच्चों को जीवन में कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि जीवन में कामयाबी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने मझीण में पुस्तकालय के लिए तीन लाख की राशि देने की घोषणा की ताकि उस पुस्तकालय का लाभ स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी उठा सकें।
उन्होंने सशक्त समाज निर्माण के लिए लड़कियों एवं लड़कों की शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने नए सत्र तक महाविद्यालय के नए भवन में कक्षाएं शुरुआत होने की भी आशा जताई ।इसके साथ ही उन्होंने विधायक निधि से महाविद्यालय को 51 हज़ार की राशि देने व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कंप्यूटर मुहैया करवाने की भी घोषणा की।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें पहाड़ी नाटी,मण्डयाली नागरी नृत्य,पंजाबी गिद्दा, दिव्यांशी का पहाड़ी नृत्य एवं नैंसी का सेमी क्लासीकल नृत्य तथा भाँगड़ा मुख्य रहे। साथ ही महाविद्यालय शिक्षकों के समूह गान, प्राचार्य डॉक्टर चन्दन भारद्वाज के गीतों और प्रो लकी के सितार वादन ने समारोह में समाँ बांधा।
केन्द्रीय छात्र परिषद की प्रधान कुमारी प्रियंका ने महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीन विकास के लिए धन्यवाद तथा मझीण महाविद्यालय के नये भवन निर्माण हेतु स्थानीय विधायक का धन्यवाद किया।अतिथियों में डॉक्टर अमरजीत अत्री (सेवानिवृत प्राचार्य महाविद्यालय खुडियां), बलजीत जमवाल (सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी ), डॉक्टर सुशील बस्सी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी ,विभिन्न विभागों से आए अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने वार्षिक परिणाम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति
चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा कॉलेज में चल रहे विभिन्न क्लबों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, रोड सेफ्टी क्लब,रोवर्स रेंजर्स,इको क्लब और रेड रिबन क्लब में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
अंत में डॉक्टर सरवन ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रियंका, समीक्षा, राजेश, सुलेखा,शिवानी ठाकुर ,निकिता, कोमल चौधरी, शिवानी ठाकुर, बिंटू , रुचि राणा, अंजलि, प्रियंका , स्वेता, दीक्षा, दिव्यांशी, तमन्ना,दिव्यांशु, वरूण, अभिषेक, अमृता और कोमल ने शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार प्राप्त किया ।इस अवसर पर प्रोफेसर आरती गुप्ता, प्रोफेसर मुक्तामणि,डॉ नीलम, प्रो मोहिनी एवं प्रोफेसर लकी के साथ समस्त गैर शिक्षक वर्ग तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
