माता ज्वालामुखी के चरणों में हिंदू रक्षा मंच हिमाचल प्रदेश की प्रांत कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई




मिलाप कौशल खुंडियां






उपमंडल ज्वालामुखी के तहत 2 दिवसीय बैठक में प्रदेश भर के 18 संगठनात्मक जिलों के 95 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।बैठक का शुभारंभ हिंदू रक्षा मंच के आराध्य देव भगवान नरसिंह और भारत माता के पूजन से हुआ जिसकी अध्यक्षता हिंदू रक्षा मंच हिमाचल के प्रांत संयोजक खुशहाल सिंह गुलेरिया ने दीप प्रज्वलित करके की।

बैठक में हिमाचल प्रदेश में हिंदू समाज से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था हिंदू रक्षा मंच के लिए चिंता का विषय है।हिंदू रक्षा मंच हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि प्रदेश में रहने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रदेश में बढ़ती हुई अवैध गतिविधियों और चिट्टे जैसे नशों के ऊपर भी कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। धर्मांतरण  और लव जिहाद की बढ़ती हुई घटनाएं भी यहां रहने वाले बहुसंख्यक समाज के लिए चिंता का विषय है।प्रशाशन और सरकार की लचर कार्यप्रणाली के कारण परिस्थितियां और विकट होती जा रही है।हिंदू रक्षा मंच हिमाचल प्रदेश इन सभी विषयों पर समाज को जागरूक करने और समाज की सहभागिता सुनिश्चित कर सुरक्षित हिमाचल बनाने को लेकर भविष्य में अनेक अभियान चलाने जा रहा है।

जिसमें प्रमुखता से लव जिहाद मुक्त हिमाचल अभियान,भूमि सुरक्षा एवं संरक्षण अभियान,अवैध गतिविधि रोकथाम अभियान,रोजगार एवं कौशल विकास अभियान,पर्यावरण संरक्षण अभियान,नशा मुक्त हिमाचल अभियान,देव संस्कृति संरक्षण अभियान,संस्कार सृजन अभियान।हिंदू रक्षा मंच इन 8 लक्ष्यों को लेकर समाज के बीच जाने वाला है।

बैठक में हिंदू रक्षा मंच के सहसंयोजक ऋषि ठाकुर,उत्तम ठाकुर,और सह संयोजिका उषा धीमान विशेष रूप से उपस्थित रही।हिंदू रक्षा मंच महिलाओं के बीच में हिंदू महिला मंच के नाम से युवाओं में हिंदू युवा मंच और सैनिकों के बीच पूर्व सैनिक मंच के नाम से समाज के बीच काम का विस्तार करेगा।2 दिवसीय इस बैठक के समापन पर प्रांत कार्यकारिणी और जिले के अनेक नवीन दायित्व की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *