गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार व जिला परिषद सदस्य कुलदीप धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत गांव पंचायत टिहरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी के खेल मैदान में शनिवार व वुधवार को शहीद अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल द्वारा दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शहीद अमन जीत सिंह राणा के पिता राजिन्द्र राणा ने बताया कि इस वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वो अपने बेटे के नाम से करवा रहे हैं।
इस के लिए इस अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल के आयोजक अनू, अतुल, रिंकू बंटी,शिंपु व अन्य सहयोगियों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से अपील है कि वो खेल को खेल की भावना से खेलें ताकि भविष्य में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सके। शहीद अमन जीत सिंह राणा मैमोरियल के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें टिहरी, खुंडियां, बिलासपुर,मझीण, मुकेरियां, हमीरपुर, धर्मशाला,ऊना रही।
इस प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच बिलासपुर व मुकेरियां के बीच हुआ जिसमें मुकेरियां टीम विजेता रही तथा बिलासपुर उपविजेता रही। विजेता टीम को शहीद अमन जीत सिंह मैमोरियल क्लब द्वारा 15000 हजार रुपए नकद राशि व स्मृति चिन्ह व उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर गांव पंचायत टिहरी के प्रधान विरेन्द्र कुमार, विधुत विभाग से सेवानिवृत्त जगदीश राम,वन विभाग से सेवानिवृत्त आर ओ सुभाष चंद, बैंक से सेवानिवृत्त जय चंद, जिला परिषद कुलदीप धीमान, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार, बलवंत सिंह, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।