मिलाप कौशल/खुंडियां
हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पक्ष और विकास धीमान ने कहा कि पक्ष और विपक्ष ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करते है लेकिन जहाँ विपक्ष जनता के मुख्य मुद्दों से हट कर ओछी राजनीती करे वहां जनता का हित नहीं हो सकता।उन्होंने कहा की जिस प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल चाय समोसे की राजनीती में खोया हो वहां मुख्य मुद्दे जैसे कर्ज का बोझ, जिसमें दोनों भाजपा और कांग्रेस की सरकारों की हिस्सेदारी है।
सरकारी स्कूलों का मर्जर, बेरोजगारी, स्वास्थ्य , महंगाई यह सब मुद्दे कहीं खो से जाते हैं। विकास धीमान ने कहा की यह शर्म की बात है कि नेता विपक्ष के पास जनता के मुख्यों मुद्दों की कोई अहमियत नहीं है। आम आदमी पार्टी चाहती है कि आने वाले शीतकालीन सत्र में नेता विपक्ष अपना कर्तव्य पालन करें और जनता के मुद्दों को विधानसभा में पूरे जोश से रखें ताकि लोगों ने जिन मुद्दों को लेकर विधायक चुने होते हैं वो उनके विश्वास को कायम रखते हुए लोगों के हितों की लडाई लडे।