मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत खंड स्वास्थ्य ज्वालामुखी के खंड चिकित्सा अधिकारी ज्वालामुखी डॉ संजय बजाज के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड में स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कौंडल की अध्यक्षता में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर की क्षमता काफी क्षीण हो जाती है। इस बीमारी से शरीर मे कार्य करने की क्षमता काफी कम हो जाती है।चन्देल ने कहा कि मधुमेह एक बहुत खतरनाक बीमारी है और बर्तमान में हर 10 में से 1 व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है।
मधुमेह ऐसी बीमारी है जो अधिकांश लोगों को अनुवांशिक होती है। यदि किसी परिवार में मधुमेह की बीमारी पहले से है तो उस परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी यह बढ़ती है। उन्होंने बताया कि मधुमेह मुख्यता पीड़ित व्यक्ति के रक्त में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होने के कारण होती है औऱ ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के शरीर मे इंसुलिन कम मात्रा में बनता है या इंसुलिन शरीर में नहीं बनता ।
उन्होंने बताया कि अत्यधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, कमजोरी आना, जख्म देरी से भरना, हाथों ,पैरों में खुजली वाले जख्म होना और दृष्टि का धुंधला होने को हम मधुमेह कह सकते है। उन्होंने कहा कि मधुमेह की बीमारी का पता हम खून की जांच और पेशाब की जाँच से लगा सकते है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने का सबसे आसान तरीका खान पान और शारीरिक व्यायाम करने और दवाई का समय पर प्रयोग करके हम इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते है।
इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता व पेंटिग प्रतियोगिता भी करवाई गई । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल , द्वितीय स्थान पर अमित कुमार, तृतीय स्थान पर अजय कुमार रहे।पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नेहा ,द्वितीय स्थान पर अर्चना , तृतिया स्थान पर किंशु रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कौंडल ने बच्चों को कहा कि मधुमेह बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया तथा कहा कि हमें अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि इस बीमारी से हम अपने आप को बचा सके और इस बीमारी के बचाव के लिए हमे अन्य लोगो को भी जागरूक करना चाहिए।इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन लता, सीएचओ नदीका स्कूल के अध्यापक मोनिका शर्मा, विजय कुमार, विनोद शर्मा,वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुमन, भुवनेश, सरला , कमलजीत,राजेन्द्र, मोहन लाल, सुनील कुमार, मोनू आशा कार्यकर्ता लजो देवी, मीनाक्षी, प्रकाशो देवी, सीमा देवी और 107 बच्चे उपस्थित रहे ।